scorecardresearch
 

पंजाब सीमा पर बीएसएफ को बड़ी कामयाबी... ड्रोन, हेरोइन और पिस्तौल बरामद

बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली सूचना के आधार पर बीती रात बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव दल के पास एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान खेत से 589 ग्राम वजनी संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया.

Advertisement
X
भारतीय सुरक्षाबल के जवान. (सांकेतिक फोटो)
भारतीय सुरक्षाबल के जवान. (सांकेतिक फोटो)

पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीते 24 घंटों के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) को तीन अलग-अलग घटनाओं में बड़ी सफलता मिली है. सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन, दो पैकेट हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की है. ये बरामदगियां पाकिस्तान से हो रही मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की कोशिशों को नाकाम करने की दिशा में अहम मानी जा रही हैं.

बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली सूचना के आधार पर बीती रात बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के गांव दल के पास एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान खेत से 589 ग्राम वजनी संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया.

आज सुबह एक विशेष सूचना के आधार पर फिरोज़पुर जिले के गांव हबीबवाला के पास बीएसएफ जवानों ने खेतों में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान DJI Mavic 3 Classic मॉडल का एक ड्रोन और 548 ग्राम वजनी हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया. यह खेत सीमा सुरक्षा बाड़ के उस पार स्थित था.

कुछ घंटे बाद, फाजिल्का जिले के गांव धानी नाथा सिंह वाला के पास एक खेत से बीएसएफ ने तलाशी के दौरान एक जली हुई हालत में पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद की.

Advertisement

बीएसएफ के खुफिया तंत्र से मिली सटीक सूचनाओं पर की गई इन कार्रवाइयों ने सीमापार नार्को-टेरर सिंडिकेट की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया है. यह सफलता इस बात की पुष्टि करती है कि बीएसएफ की सतर्क निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया पाकिस्तान की ओर से हो रही नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी के खिलाफ एक प्रभावी दीवार बनी हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement