अमृतसर में पुलिस स्टेशन थाना गेट हकीमा से कुछ दूरी पर कुछ हफ्ते पहले एक कत्ल हुआ था. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड भी सामने आया है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इस संबध में अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बीते दिनों पुलिस स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति को सरेआम गोलियां मारकर कत्ल किया गया था. वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हमलावरों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.
उन्होंने बताया कि अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान प्रिंस बॉक्सर, दीपक प्रताप उर्फ भोलू और दानिश उर्फ गग्गू के रूप में हुई है. दीपक प्रताप की यशपाल सिंह से पुरानी रंजिश थी. दीपक को शक था कि यशपाल उसकी मां पर गलत नजर रखता है.
एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है- पुलिस
इस वजह से उसने सुपारी देकर यशपाल का कत्ल करवाया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य व्यक्ति फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. प्रिंस बॉक्सर और दानिश के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं.