विपक्ष द्वारा मतदाता सूची में छोटी-मोटी गलतियों को 'वोट चोरी' बताकर पूरी चुनाव प्रक्रिया पर अविश्वास का माहौल बनाने का आरोप है. इस बीच, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सहकारिता मंत्री के एन राजना ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. राजना ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मतदाता सूची तब बनाई गई थी जब पार्टी कर्नाटक में सत्ता में थी.