scorecardresearch
 

'ऐसे लोग हमेशा के लिए मिट जाते हैं', मदरसा वाले बयान पर सपा सांसद एसटी हसन का CM हिमंता बिस्वा पर पलटवार

मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार रात कर्नाटक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि असम और देश को सेवा के लिए डॉक्टरों, इंजीनियरों और अन्य पेशेवरों को तैयार करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की जरूरत है, न कि मदरसों की.

Advertisement
X
सपा सांसद एसटी हसन और असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा
सपा सांसद एसटी हसन और असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा

कर्नाटक के बेलगावी चुनावी मिशन पर पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस औऱ लेफ्ट पर गंभीर आरोप लगाए. सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने हमेशा दिखाया-बताया कि हिन्दुस्तान का इतिहास सिर्फ बाबर, औरंगजेब और शाहजहां के बारे में था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह असम में सभी मदरों को बंद करना चाहते हैं, क्योंकि नए भारत में इनकी आवश्यकता नहीं है. अब सरमा के इस बयान पर सपा सांसद ने पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसे लोग हमेशा के लिए मिट जाते हैं.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद एसटी हसन ने कहा कि मदरसों ने भारत में 1000 वर्षों तक शिक्षा प्रदान की है. पहले हिमंत बिस्वा सरमा को तय करना चाहिए कि उनकी पार्टी लाइन क्या है. इतिहास गवाह है कि ऐसे लोग हमेशा के लिए मिट जाते हैं, उनका नाम-ओ-निशान तक नहीं रहता.

नेशनल कांफ्रेंस सांसद ने भी किया पलटवार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र से सांसद और नेशनल कांफ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी ने भी हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह (हिमंत बिस्वा सरमा) शायद मदरसों का साक्षरता (Literacy) में किए गए योगदान को नहीं जानते होंगे. मदरसों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आजादी से पहले और बाद में साक्षरता में योगदान दिया है. 

Advertisement

बता दें कि सरमा ने गुरुवार रात कर्नाटक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि असम और देश को सेवा के लिए डॉक्टरों, इंजीनियरों और अन्य पेशेवरों को तैयार करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की जरूरत है, न कि मदरसों की.

मुख्यमंत्री ने कहा था, "मैं असम से आता हूं, जहां रोजाना लोग बांग्लादेश से आते हैं. हमारी संस्कृति और परंपराओं के लिए खतरा है. हाल ही में दिल्ली में एक टीवी इंटरव्यू में मुझसे पूछा गया कि 600 मदरसों को बंद करने का मेरा इरादा क्या है. मैंने कहा कि मैंने 600 बंद कर दिए हैं, लेकिन मेरा इरादा सभी मदरसों को बंद करने का है."

राहुल गांधी पर भी साधा था निशाना

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने विजय संकल्प रैली में राहुल गांधी पर जमकर निशना साधा. उन्होंने कहा कि वह 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए कर्नाटक जाते हैं, लेकिन लंदन में रहते हुए 'भारत तोड़ने' की बात करते हैं. इस दौरान हिमंता ने कहा कि हमें बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए, बल्कि हमें राम जन्मभूमि चाहिए. राहुल गांधी ने लंदन में भारत को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन मैं उनसे चाहता हूं कि जब तक मोदी जी हैं, आप कभी पीएम नहीं बन पाएंगे.

Advertisement
Advertisement