scorecardresearch
 

सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके शक्ति प्रदर्शन, एक मंच पर आएंगे शाह, मांझी और निषाद, पल्लवी पटेल भी दिखाएंगी ताकत

लखनऊ में आज सोनेलाल पटेल जयंती पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा हम पार्टी के जीतन राम मांझी और संजय निषाद भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
अमित शाह/जीतनराम मांझी/संजय निषाद (फाइल फोटो)
अमित शाह/जीतनराम मांझी/संजय निषाद (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का छोटा रूप दिखाई देने वाला है. यूपी और बिहार के एनडीए सहयोगियों को साधने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने खासतौर पर सोनेलाल पटेल की जयंती के दिन को चुना है.

अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) सोनेलाल पटेल की जयंती मना रही है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर अमित शाह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शिरकत करने वाले हैं. अनुप्रिया की पार्टी के इस आयोजन में गृहमंत्री के अलावा राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के अलावा एनडीए के घटक दल भी मौजूद रहेंगे. 

इसमें बिहार से हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाल ही में नीतीश कुमार से अलग हुए जीतन राम मांझी भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा रामदास अठावले और संजय निषाद जैसे सहयोगी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

रामदास अठावले ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करते हुए कहा कि केवल मोदी ही सोनेलाल का सपना पूरा कर सकते हैं. मोदी फिर पीएम बनेंगे. पल्लवी और कृष्णा पटेल को अखिलेश को छोड़कर बीजेपी के साथ आ जाना चाहिए. अखिलेश उनके लिए कुछ नहीं कर सकते. बीजेपी बहुत कुछ कर सकती है. उन्होंने शायराना अंदाज में गठबंधन एकता पर तंज भी कसा.  

Advertisement

छोटे दलों को संदेश देना चाहती है BJP

दरअसल, सोनेलाल पटेल की जयंती का दिन अमित शाह ने खासतौर पर चुना है. ताकि, इसके जरिए 2024 का एजेंडा तय किया जा सके और विपक्षी दलों की एकता से हटकर छोटे दलों और सहयोगी दलों को यह संदेश दिया जा सके कि बीजेपी ही पिछड़ों की असल हितैषी है. इसके अलावा इस आयोजन का उद्देश्य छोटे दलों को यह बताना भी है कि बीजेपी उन्हें सम्मान देकर साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.

कार्यक्रम में इन दलों की रहेगी सहभागिता

बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कई ऐसे नेता और दल हैं, जो NDA की तरफ देख रहे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश से ओमप्रकाश राजभर बिहार में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और मुकेश सहनी की पार्टी शामिल है. सोनेलाल पटेल की जयंती पर अमित शाह आज यूपी और बिहार को बड़ा संदेश दे सकते हैं.

सपा से विधायक हैं पल्लवी पटेल

इसके साथ ही दूसरी तरफ पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कामेरावादी) समाजवादी पार्टी दफ्तर में एक कार्यक्रम कर रही है. इसमें सोनेलाल पटेल की जयंती के दिन जातीय जनगणना पर चर्चा की जाएगी. पल्लवी पटेल भले ही अपना दल कामेरावादी की नेता हैं, लेकिन वह फिलहाल समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.

Advertisement

अपना दल (कामेरावादी) का समाजिक संगठन कमेरा चेतन फाउंडेशन इसका आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम में कृष्णा पटेल शामिल होंगी. जबकि, पल्लवी पटेल पीलीभीत में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजन में शामिल होंगी.

सपा दफ्तर में पल्लवी पटेल का कार्यक्रम

बता दें कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने को लेकर अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल आमने-सामने आ गईं थीं. लेकिन प्रशासन ने अमित शाह का कार्यक्रम होने की वजह से अपना दल कामेरावादी के कार्यक्रम को वहां रद्द कर दिया. इसके बाद इस कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी दफ्तर में शिफ्ट किया गया. 

Advertisement
Advertisement