scorecardresearch
 

'दो बार RJD को साथ लिया, दोनों बार गड़बड़ी हुई, अब...', नीतीश ने फिर मानी गलती

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने गलती से दो बार उनको (आरजेडी) अपने साथ लिया था. दोनों ही बार देखा कि गड़बड़ी हुई .अब कभी इधर- उधर नहीं होगा . अब जो है वो कायम रहेगा हर दम के लिए .अब कोई बाएं-दाएं नहीं होगा .सिर्फ विकास होगा.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने और एनडीए में शामिल होने को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने गलती से दो बार उनको (आरजेडी) अपने साथ लिया था. दोनों ही बार देखा कि गड़बड़ी हुई .अब कभी इधर- उधर नहीं होगा . अब जो है वो कायम रहेगा हर दम के लिए .अब कोई बाएं-दाएं नहीं होगा .सिर्फ विकास होगा. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ने को लेकर बयान दिया हो.

नड्डा से मिलकर भी कही थी ये बात

करीब एक महीने पहले नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक मुलाकात हुई थी. इस मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था,' हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए. गलती हुई थी. अब कभी नहीं होगी. अब फिर कभी नहीं जाएंगे. बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है.'

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों से बिहार के CM नीतीश कुमार को कैसे लगा झटका? देखें आंकड़े


दरअसल, नीतीश कुमार 28 जनवरी को एनडीए में फिर से शामिल हो गए थे. उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था, हम लोग इतनी मेहनत कर रहे थे और सारा क्रेडिट दूसरे लोग (आरजेडी) ले रहे थे. अब नए गठबंधन में जा रहे हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद वह बीजेपी के समर्थन से फिर मुख्यमंत्री बन गए थे. सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने कहा था, 'मैं पहले भी उनके साथ था. हम अलग-अलग राहों पर चले, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे. मैं जहां (एनडीए) था, वहां वापस आ गया हूं और अब कहीं और जाने का सवाल ही नहीं उठता.' मुख्यमंत्री रहते नीतीश का ये चौथा यूटर्न था. अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा था. और दो साल से भी कम वक्त में वो दोबारा एनडीए से जुड़ गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement