scorecardresearch
 

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले BJP को झटका, विधायक सुमन कांजीलाल TMC में हुए शामिल

पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है. सुमन कांजीलाल रविवार को टीएमसी में शामिल हो गए. बंगाल में बीजेपी की सीटों की संख्या अब 2021 के विधानसभा चुनावों में जीती 77 सीटों में से 69 हो गई है. TMC ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जनविरोधी नीतियों और नफरत भरे एजेंडे को खारिज करते हुए सुमन कांजीलाल TMC परिवार में शामिल हो गए.

Advertisement
X
TMC में शामिल हुए सुमन कांजीलाल
TMC में शामिल हुए सुमन कांजीलाल

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है. पार्टी के एक और विधायक ने बीजेपी छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया है. सुमन कांजीलाल रविवार को टीएमसी में शामिल हो गए. वे उत्तर बंगाल की अलीपुरद्वार सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर आए थे.

कांजीलाल ने टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से उनके कोलकाता कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कर लिया गया. बंगाल में बीजेपी की सीटों की संख्या अब 2021 के विधानसभा चुनावों में जीती 77 सीटों में से 69 हो गई है.

TMC ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि जनविरोधी नीतियों और नफरत भरे एजेंडे को खारिज करते हुए सुमन कांजीलाल TMC परिवार में शामिल हो गए. विधायक को समय रहते मालूम चल गया कि भाजपा का लोगों की सेवा करने का कोई इरादा नहीं है.

चुनाव से पहले आरोपों का दौर शुरू
उधर, पंचायत चुनाव से पहले टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विपक्ष के आरोप का जवाब दिया है. विपक्ष का आरोप है कि नामांकन दाखिल करने में दिक्कतें आएंगी. दरअसल, टीएमसी पर बार-बार यह आरोप लग रहे थे कि पार्टी पंचायत चुनावों में अधिकांश उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल नहीं करने देगी और निर्विरोध जीत जाएगी. भाजपा और सीपीएम दोनों की ओर से लगातार इस तरह के आरोप लगाए जा रहे थे.

Advertisement

इस पर अभिषेक बनर्जी ने एक नंबर शेयर करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी से अगर किसी को नामांकन दाखिल करने में दिक्कत होगी तो वह उसका काम करा देंगे. उन्होंने कहा, 'BJP, CPM को आए दिक्कत तो मैं करूंगा मदद' अभिषेक ने कहा, विपक्ष कहता है, नामांकन की अनुमति नहीं दी जाएगी. मैं आपको अपना नंबर दे रहा हूं,

अगर सीपीएम, बीजेपी नामांकन दाखिल नहीं कर सकते हैं, तो मैं करूंगा. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आप नामांकन दाखिल करने में सक्षम हों. उन्होंने भाजपा और सीपीएम की आलोचना करते हुए दावा किया कि दोनों तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ एक साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वाम दलों के 'गुंडों' ने 'भगवा' वस्त्र पहन रखा है.
 

Advertisement
Advertisement