विजय माल्या को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. भारत सरकार उन्हें पहले ही भगोड़ घोषित कर चुकू है. लिकर किंग के नाम से मशहूर माल्या जहां अपनी लग्जरी लाइफ, दौलत और शोहरत को लेकर चर्चा में रहते थे. वहीं, आज उनकी इमेज एक डिफॉल्टर के तौर
पर है.
विंटेज कार्स, याट्स, हॉर्स रेस के अलावा नए लुक्स फॉलो करने के लिए फेमस माल्या कोलकाता में पैदा हुए थे. माल्या के पिता विठ्ठल माल्या भी देश के जाने-माने कारोबारी थे.
माल्या को शराब का बिजनेस पिता विट्ठल माल्या से विरासत में मिला था.
माल्या ने 1986 में एयर होस्टेस समीरा तायबजी से शादी की. सिद्धार्थ माल्या, समीरा के बेटे हैं. विजय और समीरा में जल्दी ही तलाक हो गया. माल्या ने पड़ोस में रहने वाली रेखा से की, जो तलाकशुदा और दो बच्चों की मां थी. माल्या और रेखा की दो बेटियां हैं.
हाल ही में विजय माल्या का गोवा स्थित किंगफिशर विला 73 करोड़ रुपए में
नीलाम हुआ है. इसके अलावा विजय माल्या की 13 संपत्तियों की नीलामी होनी हैं
जो कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, स्कॉटलैंड और हॉन्गकॉन्ग में
हैं. इनकी कुल कीमत 100 मिलियन डॉलर यानी 680 करोड़ रुपए है,
माल्या ने 1988 में बेस्ट एंड क्रॉम्पटन, 1990 में मालाबार केमिकल्स एंड
फर्टिलाइजर्स सहित अन्य कंपनियों पर अपना अधिकार जमा लिया। मीडिया फील्ड में भी किस्मत आजमाई. 'द एशियाई एज' न्यूजपेपर और बॉलीवुड मैगजीन 'सिने ब्लिट्ज' 2011 में शुरू की.
किंगफिशर कैलेंडर विजय माल्या के यूबी ग्रुप द्वारा पब्लिश किया जाता है. भारत में इसे फीमेल मॉडल्स के लिए बेस्ट लॉन्चिंग प्लैटफ़ॉर्म माना जाता है.इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी. 2016 का कैलेंडर दिसंबर में माल्या के बर्थडे पर लॉन्च किया गया.
माल्या के पास करीब 260 कारें, बाइक और रेस कार हैं। इस कलेक्शन को एक प्राइवेट म्यूजियम में सुरक्षित रखा गया है। माल्या का यह म्यूजियम कैलिफोर्निया में है.
विजय माल्या के याट 'इंडियन एम्प्रेस' की कीमत 756 करोड़ है और यह भारत का
सबसे महंगा याट था. तीन मंजिला इस याट में 16 लग्जरी केबिन हैं, जिनमें हर तरह की सुविधा मौजूद है. इसमें हेलिपैड के साथ दो मर्सडीज़ कार पार्क करने की भी जगह है.
2004 में लंदन में हुई नीलामी में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की
दो सौ साल पुरानी एक तलवार पांच लाख से अधिक पाउंड में विजय माल्या ने
खरीदी थी
स्पोर्ट्स में माल्या युनाइटेड ब्रुअरीस, कोलकाता में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान फुटबॉल क्लब के प्रायोजक हैं. माल्या ने 2008 में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम को 11.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था. माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या बोर्ड में शामिल हैं.