ट्रेड यूनियनों की बुधवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल दोपहर तक आते-आते हिंसक हो गई. देश के कई हिस्सों में इस दौरान प्रदर्शन हुए, जगह-जगह मारपीट हुई और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.
लंबे समय से केंद्र सरकार के गले की फांस बने 'वन रैंक, वन पेंशन' का मसला सुलझने के संकेत मिले हैं. सरकार और पूर्व सैनिक दोनों ही ओर से इस मुद्दे नरमी का रुख देखने को मिला है. बताया जाता है कि सरकार 2014 से स्लैब तय करने को तैयार हो गई है, वहीं पूर्व सैनिक सलाना पेंशन समीक्षा की मांग छोड़ने को तैयार हो गए हैं.
बिहार में चुनाव की तैयारियों और बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक सभा के दौरान अपना आपा खो दिया. समस्तीपुर में अपने कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बौखलाए सीएम ने उन्हें हल्ला करने पर सड़क पर ला देने की धमकी दे डाली.
शीना मर्डर केस की तहकीकात कर रही मुंबई पुलिस ने इंद्रणी मुखर्जी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. वह बुधवार सुबह 10.20 बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंचे. उनसे रात 10.46 बजे तक पुलिस ने पूछताछ की है. पीटर ने साफ किया कि कत्ल के वक्त वह भारत में नहीं थे.
सीबीआई ने बुधवार को आरोप लगाया कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गुमराह किया था. यही नहीं, जांच एजेंसी ने कहा कि पूर्व मंत्री को गलतबयानी की आदत है.