scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/8
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान की राजधानी थिंपू के पारो एयरपोर्ट पर स्वागत किया. मोदी ने भूटान सुप्रीम कोर्ट का उद्घाटन किया और साथ ही भव्य स्वागत के लिए भूटान का शुक्रिया भी अदा किया.
15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/8
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि मेहनती प्रधानमंत्री के साथ काम करके मैं खुश हूं. मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली.
15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/8
रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि बातचीत और तनाव एक साथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा हालात को सामान्य बनाने के लिए जरूरत है कि युद्ध विराम का उल्लंघन ना हो. उन्होंने अलगाववादियों से बातचीत के मामले में कहा कि भारतीय कानून के अनुसार हम किसी से भी बातचीत करने को तैयार हैं. हम चाहते हैं कि कश्मीरी पंडि‍त अपने घरों को लौटें
Advertisement
15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/8
अलकायदा की ओर से जारी एक वीडियो में कश्मीर के मुसलमानों से भारत के खिलाफ हिंसक जेहाद छेड़ने की अपील की गई है. वीडियो में दावा किया गया है कि कश्मीर को रिहा कराने के लिए अफगानिस्तान से जेहादियों का जत्था भारत आ रहा है.
15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/8
बिहार में एक-दूसरे के धुर विरोधी से 'करीबी' बने लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच फिर दरार दिखने लगी है. जद(यू) नेता जीतन राम मांझी की सरकार को समर्थन देने वाले लालू ने नीतीश पर तंज कसना शुरू कर दिया है. नीतीश के समर्थन मांगने पर लालू ने कहा कि जब उनके घर में आग लगी है तो अब दमकल ढूंढ रहे हैं.
15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/8
दिल्लीः मोतीनगर इलाके में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को कार ने रौंदा. गलत तरीके से कार चलाने से रोका था कॉन्स्टेबल ने. 150 मीटर तक कार से घसीटा था कॉन्स्टेबल को. परिवार ने मांग की कि कॉन्स्टेबल को दिया जाए शहीद का दर्जा.
15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/8
भारत ने मीरपुर वनडे में मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए. भारत की पारी के दौरान बारिश होने से खेल काफी देर के लिए बाधित हुआ. बारिश थमने के बाद भारत को डकवर्थ लुईस मेथड के हिसाब से जीत के लिए 26 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य मिला.
15 जून 2014: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/8
फीफा वर्ल्ड कप 2014: स्विट्जरलैंड ने इक्वाडोर को 2-1 से हराया.
Advertisement
Advertisement