पूर्व बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता पर सवार हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पहली 'अग्नि परीक्षा' है. महाराष्ट्र और हरियाणा में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुकी है. ये चुनाव इस लिए भी अहम है क्योंकि बीजेपी ने इस बार भी दांव पूरी तरह से ब्रांड मोदी पर लगा रखा है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की वेबसाइट पर कथित रूप से आपत्तिजनक द्वेषपूर्ण सामग्री डालने के मामले में पार्टी की मान्यता समाप्त करने की मांग वाली जनहित याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को चुनाव आयोग से जवाब मांगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में समय-समय पर झटका भी मिलेगा.
बोरुंदा कस्बा है या गांव, उसकी पहचान विजयदान देथा से थी. हिंदी-राजस्थानी के लेखक मालचंद तिवाड़ी विजयदान देथा के आखिरी बरसों में उनके साथ लेखक-अनुवादक के रूप में जुड़े हुए थे. 'बोरुंदा डायरी' उन्हीं दिनों लिखी गई. भाषा में राजस्थानी समाज का रूपक गढ़ने वाले विजयदान देथा के आखिरी दिनों का एक मार्मिक दस्तावेज पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुआ.
भारतीय जनता पार्टी को 'एकला चलो रे' की नीति का फायदा हरियाणा में भी मिलता नजर आ रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. वहीं भूपिंदर सिंह हुड्डा नीत कांग्रेस की करारी हार के आसार हैं.
कर्नाटक की लिंगायात समुदाय की धर्मगुरु के लड़कियों के भड़काऊ कपड़ों को रेप की बड़ी वजहों का कारण बताने वाले बयान से बवाल मच गया है. यही नहीं, माथे महादेवी ने सरकार से वेश्यावृत्ति को लीगल करने की अपील भी की है, जिससे रेप की घटनाओं पर काबू पाया जा सके.