चक्रवात हुदहुद ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. तूफान की वजह से आंध्र-ओडिशा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि हवा की रफ्तार अब कुछ धीमी हो गई है और विशाखापट्टनम में यह 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे से बह रही है. दूसरी ओर, भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल है.
मुंबई में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की खूब तारीफ की. साथ ही शरद पवार ने कहा कि अगर दोनों ठाकरे भाई मिल जाएं, तो महाराष्ट्र के लिए बेहतर होगा. अब कयास लग रहे हैं कि क्या महाराष्ट्र में कोई नया समीकरण सामने आ सकता है?
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री गांधीजी की बात तो करते हैं, उनकी समाधि पर भी सिर झुकाते हैं, लेकिन काम उनके विचारों के उलट करते हैं. राहुल ने महाराष्ट्र को 'नंबर वन' सूबा बताते हुए गुजरात पर सवाल खड़े कर दिए.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सफाई अभियान से जुड़ने की नरेंद्र मोदी की अपील पर चुटकी लेते हुए कहा कि भ्रम फैलाने वाले गद्दी पर आ गए और जनता की बजाय झाड़ू के अच्छे दिन आ गए हैं.
कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार बढ़ती ही जा रही है. एक ओर पाकिस्तान सरहद पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, तो दूसरी ओर उसने सीमा पर बिगड़ते हालात का हवाला देकर संयुक्त राष्ट्र से गुहार लगाई है.
शिवसेना की युवा शाखा के नेता और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को बीजेपी पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के 'अच्छे दिन' आए तो उसे हमारी जरूरत नहीं रही.