महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज तक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, दोनों पार्टियां जल्द ही सीटों का मामला सुलझा लेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे महाराष्ट्र के 14 करोड़ लोगों का जीवन सुधारने की जिम्मेदारी मिली है. मुझे फक्र है कि महाराष्ट्र संभालने का मौका मिला.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वह 17 सितंबर को उनका जन्मदिवस नहीं मनाएं. पीएम ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसा करने की बजाय अपना समय और संसाधन बाढ़ का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों के राहत कार्य में लगाएं.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि लव जेहाद के लिए विदेशों से पैसा आ रहा है और इसके लिए हर धर्म का अलग रेट तय है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि मदरसों को आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है और मदरसे आतंकवाद की शिक्षा का गठ हैं.
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में राजघराने का स्वामित्व विवाद अब खूनी रूप लेता जा रहा है. रविवार सुबह संजय सिंह और उनकी दूसरी पत्नी अमिता सिंह को अदालत में पेश होना था. इससे पहले स्थानीय लोग संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह के बेटे अनंत विक्रम सिंह के समर्थन में उतर आए.
पीएम नरेंद्र मोदी कामकाज का ब्यौरा नहीं देने पर अपने 14 मंत्रियों से नाराज हैं. पीएम ने निर्देशों का पालन नहीं करने वाले इन मंत्रियों से जवाब तलब किया है.
महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान हो गया है, लेकिन बीजेपी और शिवसेना में सीटों के बटवारे को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. शिवसेना 150 सीटों से कम पर मानने को तैयार नहीं है और बीजेपी इतनी सीट देने को राजी नहीं. दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जिद पर अड़ी हैं. इसका खामियाजा 25 साल पुराने गठबंधन को भुगतना पड़ सकता है.
बाढ़ से बेहाल जम्मू-कश्मीर में रविवार को भी बारिश का कहर जारी है. श्रीनगर में सुबह से हो रही बारिश तो फिलहाल रुक गई है लेकिन जम्मू में तेज बारिश होने की वजह से बचाव कार्य में रुकावट आ रही है.
महाराष्ट्र चुनाव पर महामंथन का पहला सेशन शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ हुआ. इसकी शुरुआत शिवसेना के विजन डॉक्यूमेंट के साथ हुई. इसके तुरंत बाद उद्धव ने एक चुनावी घोषणा कर डाली. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आई तो वो आठवीं तक के बच्चों को टैब देंगे जिससे राज्य में शिक्षा की स्थिति में सुधार आएगा.