scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

13 अक्टूबर 2014: दिन भर की बड़ी खबरें

13 अक्टूबर 2014: दिन भर की बड़ी खबरें
  • 1/6
चक्रवाती तूफान हुदहुद अब आंध्र प्रदेश और ओडिशा से आगे बढ़ गया है, लेकिन पीछे तबाही का वह मंजर है,‍ जिसने एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक सब कुछ उलट-पुलट कर दिया. जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है और 21 लोगों की जान चली गई है. इनमें सबसे अधि‍क प्रभावित विशाखापट्टनम जिले में 15 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.
13 अक्टूबर 2014: दिन भर की बड़ी खबरें
  • 2/6
कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया है. हाल ही में शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े न्योते को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ की थी. इसी के बाद से कांग्रेस में उन पर हमले शुरू हो गए थे.
13 अक्टूबर 2014: दिन भर की बड़ी खबरें
  • 3/6
रविवार की रात संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से लगी एलओसी पर फिर से गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारतीय रिहाइशों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत की ओर से की गई गोलीबारी में एक महिला जख्मी हो गई.
Advertisement
13 अक्टूबर 2014: दिन भर की बड़ी खबरें
  • 4/6
फ्रांस के अर्थशास्त्री ज्यां तिरोल को बाजार शक्ति और नियमन विषय पर शोध के लिए अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस ने ‘कुछ शक्तिशाली कंपनियों के साथ उद्योगों को कैसे समझें और नियमन करें’ विषय की व्याख्या के लिए तिरोल को इस सम्मान के लिए चुना.
13 अक्टूबर 2014: दिन भर की बड़ी खबरें
  • 5/6
दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में एक सऊदी अरब की हठ भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. सऊदी अरब ने कच्चे तेल की कीमतों को गिरने से रोकने से इनकार कर दिया है. इसका भारत पर बहुत अच्छा असर पड़ेगा और आने वाले दिनों में यहां पेट्रोल और डीजल के दाम गिर सकते हैं.
13 अक्टूबर 2014: दिन भर की बड़ी खबरें
  • 6/6
साईं-शंकराचार्य विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया है. कोर्ट ने सोमवार को कहा कि ये धर्म का मामला है और इसमें किसी तरह का निर्देश नहीं दिया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement