विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलीं. जिनपिंग तीन-दिवसीय भारत दौरे पर हैं. सुषमा ने जिनपिंग का स्वागत करते हुए कहा कि मैं भारत में आपका गर्मजोशी से स्वागत करती हूं.
जिनपिंग की पत्नी पेंग लियुआन ने दिल्ली के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के बीच वक्त बिताया. वे यहां बच्चों से मिलीं और चीनी भाषा में बच्चों के लिए एक शुभकामना संदेश भी लिखा. यहां बच्चों ने भी लियुआन का चीनी भाषा में स्वागत किया और उनसे बातचीत भी की.
चीनी राष्ट्रपति के भारत आने पर तिब्बती नागरिक पुरजोर विरोध कर रहे हैं. दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में उन्होंने स्वतंत्र तिब्बत की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र में सीट को लेकर चल रही बीजेपी और शिवसेना में तनातनी और बढ़ गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमने भी दो कदम आगे बढ़ाएं हैं, शिवसेना को भी दो कदम आगे बढ़ाना चाहिए और हम दोनों को मिलकर महाराष्ट्र में परिवर्तन की लड़ाई लड़नी है. शाह ने कहा ये भी कहा कि पार्टी के आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
महाराष्ट्र में चुनावी दंगल से पहले ही दंगल की नौबत आ गई है. कांग्रेस और एनसीपी में सीटों पर समझौता नहीं हो पा रहा है और एनसीपी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है. अजीत पवार का कहना है कि सीटों पर समझौता नहीं हुआ तो एनसीपी अकेले चुनाव लड़ेगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के सरकारी आवास को लेकर विवाद गुरुवार को झड़प और प्रदर्शन में बदल गया. अजीत सिंह के घर की बिजली और पानी काटने के विरोध में समर्थकों और आरएलडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली आने वाली गंगनहर की सप्लाई को रोक दिया है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में पानी को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.