स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जारी कुल 434 देशों की लिस्ट में गोंडा सबसे गंदा शहर रहा.
वहीं महाराष्ट्र के भुसावल 433वें पायेदान पर रहा.
इसके बाद बिहार का बगहा 431 वें नंबर पर रहा.
उत्तराखंड का हरदोई इस साल 430वें नंबर पर रहा, पिछली लिस्ट में यह 235वें नंबर पर रहा.
बिहार का कटिहार इस साल 429वें नंबर पर रहा, पिछली लिस्ट में इसका नंबर 385 पर था.
यूपी का बहराइच गंदे शहरों की लिस्ट में 428वें नंबर पर रहा. पिछली लिस्ट में 449वें नंबर पर था.
तो वहीं पंजाब का अबोहर सफाई में आगे नहीं है, अबोहर 426वें नंबर पर रहा.
पंजाब का मुक्तसर गंदे शहरों की लिस्ट में 427वें नंबर पर है.
उत्तर प्रदेश का खुर्जा 424वें स्थान के साथ देश के दस सबसे गंदे शहरों में रहा.
यूपी का शाहजहांपुर 425वें नंबर पर रहा.