राजस्थान में पिछले रविवार को शुरु हुई बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रही.
रविवार को एक बार फिर बारिश ने जयपुर को पानी-पानी कर डाला. भारी बरसात से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया.
प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. हाल यह है कि सरकारी अफसरों की छुट्टियां तक रद्द करनी पड़ी हैं. राज्य में बारिश की वजह से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
राजस्थान में रविवार को जयपुर सहित कई शहरों में मूसलाधार बारिश हुई. जयपुर में बीती रात 10 बजे तक 3 इंच तक पानी गिरा. लोगों के जहन में पांच दिन पहले बने बाढ़ के हालात फिर से ताजा हो गए.
शहर में कई जगह पानी भर गया. पहले से जलमग्न बस्तियों में हालात और बिगड़ गए. सरकार ने अफसरों की छुटिटयां रद्द कर राजधानी में अलर्ट घोषित कर दिया है.
मौसम विभाग ने जयपुर समेत 11 जिलों में भारी बारिश चेतावनी दी.
जिला प्रशासन ने पानी के बहाव को देखते हुए मस्जिदों से ऐलान करवाया कि निचली बस्तियों में रह रहे लोग घर खाली कर सामुदायिक केंद्रों पर जाएं. आम लोगों की तो छोड़िए, मंत्रियों के बंगले में भी पानी घुस गया.
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने प्रभावित इलाकों में पुलिस तैनात कर सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने जयपुर समेत 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इसे देखते हुए सरकारी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
जयपुर ही नहीं दौसा में भी भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया.
धौलपुर में भारी बारिश के बाद अगाई बांध से 44 हजार क्यूसेक लीटर पानी पार्वती नदी में छोड़ा गया.
प्रशासन ने नदी के किनारे सैकड़ों गांवों में अलर्ट जारी कर सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा है.
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात के बाद अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है.