हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'द जंगल बुक' इस साल 8 अप्रैल 2016 को रिलीज होने वाली है और फिल्म के मेकर्स ने इसे हिंदी में डब
करने के लिए बॉलीवुड के इन सितारों को साइन किया है. फिल्म 'द जंगल बुक' मशहूर कवि रुडयार्ड किपलिंग की रचनाओं पर
आधारित है जिसे डिज्नी ने एनीमेशन के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है.
प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में 'का' नामक पाइथन की आवाज को हिंदी में डब करेंगी जिसे हॉलीवुड में एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन
ने रिकॉर्ड किया था.
शेफाली शाह
'दिल धड़कने दो' फिल्म में 'रणवीर सिंह' की मां का किरदार निभाने वाले अभिनेत्री शेफाली शाह, 'द जंगल बुक' के रक्षा नामक भेड़िया
की आवाज रिकॉर्ड करेंगी, जिसे हॉलीवुड में लुपिता न्योंग ने डब किया है.
ओम पुरी
अभिनेता ओम पुरी इस फिल्म में 'बघीरा' के किरदार को अपनी आवाज देंगे जिसे विदेश में अभिनेता बेन किंग्सले ने डब किया है.
इरफान खान
हॉलीवुड और बॉलीवुड में फेमस एक्टर इरफान खान इस फिल्म में 'बलू' नामक भालू की आवाज को डब करेंगे जिसे हॉलीवुड के एक्टर बिल मरे ने अपनी आवाज दी है.
नाना पाटेकर
अभिनेता नाना पाटेकर एक बार फिर से शेर खान को आवाज देंगे, उन्होंने पहले भी 90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले 'जंगल बुक'
कार्यक्रम में शेर खान को ही अपनी आवाज दी थी.