scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

गरीब रथ में भी चढ़ना होगा महंगा, इस वजह से बढ़ सकता है किराया

गरीब रथ में भी चढ़ना होगा महंगा, इस वजह से बढ़ सकता है किराया
  • 1/6
गरीबों के लिए सस्ते किराए की सुविधा के साथ शुरू की गई वातानुकूलित ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस के टिकट के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है. पीटीआई के मुताबिक, जल्द ही इस ट्रेन के टिकट के दाम में बेडरोल का दाम जोड़ा जा सकता है. फिलहाल यात्रियों को बेडरोल के लिए अलग से पैसे देने का ऑप्शन मिलता है. बेडरोल का चार्ज 25 रुपये है, इस राशि को भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
गरीब रथ में भी चढ़ना होगा महंगा, इस वजह से बढ़ सकता है किराया
  • 2/6
रेलवे एक दशक पहले तय हुए बेडरोल के 25 रुपये के किराये को बढ़ाने पर विचार कर रहा है जिससे किराये में खासी बढ़ोतरी हो सकती है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
गरीब रथ में भी चढ़ना होगा महंगा, इस वजह से बढ़ सकता है किराया
  • 3/6
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कपड़े के रखरखाव की लागत में तीव्र बढ़ावा होने से यह समीक्षा दूसरी ट्रेनों में भी लागू हो सकती है. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
Advertisement
गरीब रथ में भी चढ़ना होगा महंगा, इस वजह से बढ़ सकता है किराया
  • 4/6
गरीब रथ ट्रेनों की तरह दूसरी ट्रेनों में भी बेडरोल की कीमतों में एक दशक में कोई इजाफा नहीं हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
गरीब रथ में भी चढ़ना होगा महंगा, इस वजह से बढ़ सकता है किराया
  • 5/6
उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के कार्यालय से एक नोट आने के बाद यह विचार किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
गरीब रथ में भी चढ़ना होगा महंगा, इस वजह से बढ़ सकता है किराया
  • 6/6
सीएजी के नोट में पूछा गया था कि गरीब रथ में किराये का पुनरीक्षण क्यों नहीं किया गया और अनुशंसा की कि बेडरोल की लागत को ट्रेन के किराये में शामिल किया जाए. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
Advertisement
Advertisement