होली पर राजनेताओं ने भी जमकर रंग बरसाए. एक ओर जहां होली मिलन के कार्यक्रम में कार्यकर्ता अपने नेताओं से मिलने पहुंचे, वहीं दूसरी ओर नेताओं ने भी होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. जनप्रतिनिधियों ने होली की बधाई दी. साथ ही अमन चैन बनाए रखने की अपील की. जानिए किस नेता की होली कैसी रही.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह होली मनाते हुए. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली का जश्न मनाया. इस दौरान वे सभी आम और खास से मिले.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम हाउस में होली का आयोजन रखा. इस दौरान हुए गाने बजाने के आयोजनों में भी उन्होंने शिरकत की.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी धूमधाम से होली मनाई.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बेंगलुरू में होली मनाई. इस दौरान भाजपा नेता अनंत कुमार भी मौजूद रहे.
होली का जश्न मनाते केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान.