राजकोषीय मजबूती का खाका बनाने के लिए गठित केलकर समिति ने सरकार को सलाह दी है कि रसोई गैस, केरोसीन, डीजल तथा राशन की दुकान से मिलने वाले अनाज के दाम बढाकर विभिन्न तरह की सब्सिडी को समाप्त कर दिया जाए.
पूर्व वित्त सचिव विजय केलकर की अध्यक्षता वाली इस समिति ने ये सुझाव खराब होती राजकोषीय स्थिति से निपटने के लिए दिए हैं. समिति ने सब्सिडी बिल में कटौती के लिए कई साहसिक कदम उठाने का सुझाव भी दिया है जिनको सरकार से समर्थन नहीं मिला है.
अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के नेता एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 'विदेशियों' के फायदे के लिए काम कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट का शुक्रवार की शाम पटाक्षेप हो गया. यहां की गठबंधन सरकार में शामिल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार का इस्तीफा मंजूर कर लिया. पार्टी अब मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को अपने फैसले से अवगत कराएगी.
अजित पवार ने खुद पर आरोप लगने के बाद चव्हाण को अपना इस्तीफा मंगलवार को भेजा था. आरोप है कि 1999 से 2009 के बीच जब वह राज्य के जल संसाधन मंत्री थे, 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के सिंचाई ठेके मनमाने ढंग से आवंटित किए.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इच्छा को मानते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद ने पार्टी के विधान में संशोधन को मंजूरी देकर पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने का रास्ता साफ कर दिया. वह दिसंबर 2012 में पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद अगले तीन साल के लिए एक बार फिर पार्टी की कमान संभालेंगे.
शेन वॉटसन (72) और डेविड वार्नर (नाबाद 63) की तूफानी पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 मुकाबले में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. इस दौर में भारत की यह पहली हार है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने एक विकेट गंवाकर 14.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
उमर अकमल और उमर गुल के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 49 रनों की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने प्रेमदासा स्टेडियम में टी20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से पराजित कर दिया.
देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण विमान में उड़ान भरी. लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता सायना ने शुक्रवार को प्रशिक्षण विमान किरण जेट ट्रेनर में आसमान की सैर की.
राजधानी दिल्ली में अब तक की सबसे बडी डकैतियों में से एक में शुक्रवार को चार हथियारबंद लुटेरों ने दक्षिण दिल्ली के एक निजी बैंक के एटीएम में डालने के लिए ले जाए जा रहे सवा पांच करोड़ रूपये लूट लिये और वहां मौजूद गार्ड को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
डिफेंस कालोनी स्थित आईसीआईसीआई बंक के एटीएम में धन जमा करने आई बैंक की मारूति इको वैन को दिन के करीब डेढ बजे हुंदई वरना कार में आये चार पांच व्यक्तियों ने रोका और वाहन में सवार चार व्यक्तियों पर बंदूक तान दी और उन्हें खींच कर बाहर निकाला. लुटेरों ने प्रतिरोध कर रहे दो में से एक सुरक्षा गार्ड को गोली मार कर घायल कर दिया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार 2014 तक नहीं चल पाएगी, मध्यावधि चुनाव होना तय है. लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए अच्छा अवसर है, इसलिए कार्यकर्ता पार्टी की छवि को 'विश्वसनीय' और 'भ्रष्टाचार मुक्त' बनाएं.