नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार सुबह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 19 लोग मारे गए.
विमान ने काठमांडू एयरपोर्ट से लुकला के लिए उड़ान भरी थी. लुकला नेपाल का पर्यटक स्थल है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने और मलबे की तलाश करने में जुटा.
ये विमान मनोहरा नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा.
सीता एयर के इस डोर्नियर विमान ने राजधानी काठमांडू से लुकला के लिए उड़ान भरी थी और दो मिनट के भीतर ही विमान में आग लग गई.
मारे गए लोगों में सात ब्रिटेन के और पाँच चीन के हैं. सात लोग नेपाल के हैं, जिनमें से तीन चालक दल के सदस्य हैं.
इस विमान में 16 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.