scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य

CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 1/10
कोनराड संगमा मेघालय के अगले मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके राज्य के शीर्ष पद पर काबिज होने के साथ ही मेघालय भी उस सूची में शामिल हो गया है जिसने राजनीति में वंशवाद को बढ़ावा दिया और कम से कम दो पीढ़ियां कामयाबी के शिखर तक पहुंची भी.
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 2/10
आइए, जानते हैं उन अन्य पिता-पुत्र की उन जोड़ियों को अपने-अपने राज्य में मुख्यमंत्री बने. मेघालय को जोड़ लिया जाए तो अभी देश के 3 राज्यों में पिता के बाद बेटा या बेटी मुख्यमंत्री पद संभाले हुए हैं. ये राज्य हैं मेघालय, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा.
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 3/10
जम्मू-कश्मीरः यह राज्य पिता के बाद उनके बच्चों के मुख्यमंत्री बनने के मामले में सबसे आगे हैं क्योंकि यहां पर 3 बार ऐसा कारनामा हुआ है. साथ ही यहां पर एक परिवार में पिता-पुत्र की तीन पीढ़ियों ने मुख्यमंत्री पद संभाला. अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य हासिल किया. शेख अब्दुल्ला 2 बार मुख्यमंत्री रहे और 1982 में उनके हटने के तुरंत बाद उनके बेटे फारुख अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बन गए. वह तीन बार सीएम बने. इनके बाद फारुख के बेटे उमर अब्दुल्ला भी मुख्यमंत्री बने.
Advertisement
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 4/10
जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला परिवार ही नहीं बल्कि मुफ्ती परिवार की दो पीढ़ियां भी मुख्यमंत्री रही हैं. मुफ्ती मुहम्मद सईद के बाद अब इस समय उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती राज्य की मुख्यमंत्री हैं और राज्य की कमान संभाले हुए हैं. 2016 में महबूबा ने भी पिता के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पद संभाला.
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 5/10
जम्मू-कश्मीर के अलावा ओडिशा में भी इस समय जो मुख्यमंत्री हैं वो भी पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए मुख्यमंत्री बने. राज्य में नवीन पटनायक इस समय मुख्यमंत्री हैं और उनसे पहले उनके पिता बिजू पटनायक भी मुख्यमंत्री रहे. नवीन पिछले 18 साल से राज्य में मुख्यमंत्री हैं.
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 6/10
उत्तर प्रदेशः देश की सियायत में इस राज्य का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस राज्य में भी पिता-पुत्र की जोड़ी मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने में कामयाब रही. मुलायम सिंह यादव के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव राज्य के मुख्यमंत्री बने. मुलायम सिंह 3 बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 7/10
झारखंड में भी पिता के बाद बेटे ने राज्य की कमान संभाली और राजनीतिक वंशवाद को नई ऊंचाई दी. शिबू सोरेन के बाद उनके बेटे हेमंत सोरेन भी मुख्यमंत्री बने. हालांकि यह दोनों लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री पद पर बने नहीं रह सके. शिबू 3 बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे.
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 8/10
महाराष्ट्र में चव्हाण परिवार की ओर से पिता के बाद बेटे ने मुख्यमंत्री पद संभाला. कांग्रेस के शंकरराव चव्हाण के बाद उनके बेटे अशोक चव्हाण ने राज्य की कमान संभाली.
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 9/10
हरियाणा में भी राजनीतिक वंशवाद काफी कामयाब रही है. यहां भी देवी लाल के परिवार को दो पीढ़ियों ने सत्तासुख हासिल किया. देवी लाल के बाद ओम प्रकाश चौटाला भी राज्य के मुख्यमंत्री बने. यहां देवी लाल की तुलना में ओम प्रकाश काफी कामयाब रहे और 5 बार राज्य के सीएम पद पर रहे.
Advertisement
CM बनी पिता-पुत्र की एक और जोड़ी, मेघालय इस लिस्ट में नया राज्य
  • 10/10
मध्य प्रदेश संभवतः देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पिता-पुत्र की जोड़ी पहली बार मुख्यमंत्री बनी. रविशंकर शुक्ला 1956 में राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने और वह महज 61 दिन ही इस पद पर रह सके. लेकिन इसके 13 साल बाद 1969 में उनके बेटे श्यामा चरण शुक्ला राज्य के सातवें मुख्यमंत्री बने और वह इस पद पर 3 बार काबिज रहे.
Advertisement
Advertisement