scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो

एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 1/9
आज के दौर में जब ज्यादातर सीरियल सास-बहू और विदेशी रियलिटी शो की देशी नकल के दम पर मार्केट में सेंधमारी की जुगत में लगे हैं, उसी दौर में एपिक चैनल आया है.
एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 2/9
चैनल में राजा, रसोई और अन्य कहानियां, देवलोक विद देवदत्त पटनायक और मिडविकेट टेल्स विद नसीरुद्दीन शाह जैसे प्रोग्राम की वजह से भीड़ से अलग पहचान बनाने की कोशिश में लगा है.
एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 3/9
कहानियां हिंदुस्तान की स्लोगन वाला यह चैनल 19 नवंबर को अपनी पहली वर्षगांठ मनाने जा रहा है.
Advertisement
एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 4/9
इस चैनल के एमडी महेश सामत कहते हैं, 'हमारे टीवी चैनल एक ही तरह के प्रोग्राम दिखा रहे हैं. हमारा इरादा इतिहास और पौराणिक कथाओं को युवाओं तक पहुंचाना था, जिनसे वे पूरी तरह अनजान हैं. हमने इतिहास और पौराणिक कथाओं को आधुनिक रंग दिया है.'
एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 5/9
इस समय टीवी पर रियलिटी शो का दौर चल रहा है, जिसमें विदेशों में हिट रहे रियलिटी शो ज्यादा पॉपुलर हैं. जैसे बिग ब्रदर का भारतीय वर्जन बिग बॉस और अमेरिका'ज गॉट टैलेंट का इंडिया'ज टैलेंट शो अपने कई सीजन कर चुके हैं जबकि अनिल कपूर अमेरिकी सीरीज 24 के अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द लौट रहे हैं.
एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 6/9
नई पीढ़ी और शहरी इलाकों में इस चैनल की पहुंच बढ़ रही है.
एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 7/9
लखनऊ के लेकिन दिल्ली में रहने वाले 28 वर्षीय आसिफ कहते हैं कि जब उन्होंने दम बिरयानी की कहानी देखी तो उसे खाने का उनका जायका दोगुना हो गया.
एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 8/9
ए‍ि दर्शक ने बताया कि सचाई मैं नहीं जानता लेकिन लखनऊ कनेक्शन ने खुशबू को दमदार बना दिया.
एपिक में आप देखेंगे फिक्शन और नॉन फिक्शन शो
  • 9/9
चैनल के फिक्शन और नॉन फिक्शन शो दोनों ही एकदम अलग तरह के हैं. फिक्शन में स्टोरीज बाइ रवींद्रनाथ टैगोर काफी लोकप्रिय है. इसे बर्फी और लाइफ इन अ मेट्रो के डायरेक्टर अनुराग बसु लेकर आए हैं. इसमें चोखेर बाली जैसी उनकी सशक्त कहानियों को परदे पर उतारा जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement