आज के दौर में जब ज्यादातर सीरियल सास-बहू और विदेशी रियलिटी शो की देशी नकल के दम पर मार्केट में सेंधमारी की जुगत में लगे हैं, उसी दौर में एपिक चैनल आया है.
चैनल में राजा, रसोई और अन्य कहानियां, देवलोक विद देवदत्त पटनायक और मिडविकेट टेल्स विद नसीरुद्दीन शाह जैसे प्रोग्राम की वजह से भीड़ से अलग पहचान बनाने की कोशिश में लगा है.
कहानियां हिंदुस्तान की स्लोगन वाला यह चैनल 19 नवंबर को अपनी पहली वर्षगांठ मनाने जा रहा है.
इस चैनल के एमडी महेश सामत कहते हैं, 'हमारे टीवी चैनल एक ही तरह के प्रोग्राम दिखा रहे हैं. हमारा इरादा इतिहास और पौराणिक कथाओं को युवाओं तक पहुंचाना था, जिनसे वे पूरी तरह अनजान हैं. हमने इतिहास और पौराणिक कथाओं को आधुनिक रंग दिया है.'
इस समय टीवी पर रियलिटी शो का दौर चल रहा है, जिसमें विदेशों में हिट रहे रियलिटी शो ज्यादा पॉपुलर हैं. जैसे बिग ब्रदर का भारतीय वर्जन बिग बॉस और अमेरिका'ज गॉट टैलेंट का इंडिया'ज टैलेंट शो अपने कई सीजन कर चुके हैं जबकि अनिल कपूर अमेरिकी सीरीज 24 के अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द लौट रहे हैं.
नई पीढ़ी और शहरी इलाकों में इस चैनल की पहुंच बढ़ रही है.
लखनऊ के लेकिन दिल्ली में रहने वाले 28 वर्षीय आसिफ कहते हैं कि जब उन्होंने दम बिरयानी की कहानी देखी तो उसे खाने का उनका जायका दोगुना हो गया.
एि दर्शक ने बताया कि सचाई मैं नहीं जानता लेकिन लखनऊ कनेक्शन ने खुशबू को दमदार बना दिया.
चैनल के फिक्शन और नॉन फिक्शन शो दोनों ही एकदम अलग तरह के हैं. फिक्शन में स्टोरीज बाइ रवींद्रनाथ टैगोर काफी लोकप्रिय है. इसे बर्फी और लाइफ इन अ मेट्रो के डायरेक्टर अनुराग बसु लेकर आए हैं. इसमें चोखेर बाली जैसी उनकी सशक्त कहानियों को परदे पर उतारा जा रहा है.