यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन का नजारा बदला-बदला सा नजर आया. सड़कों पर दिखने वाली गाय अब अपने कुनबे के साथ रेलवे प्लेटफॉर्म पर
नजर आने लगी हैं. आजतक के पत्रकार मुकेश कुमार गजेंद्र के कैमरे में कैद इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह सूबे के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था का क्या आलम है.
ये तस्वीरें चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 और 6 की हैं. देखिए, कैसे एक गाय प्लेटफॉर्म के डस्टबिन में अपना खाना तलाश रही है.
प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रेल आहार के एक वेंडर ने बताया कि पिछले 10 दिनों से प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में गाय और बछड़े टहलने लगे हैं.
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अक्सर गायों को खाना देते हैं. गाय भी यात्रियों से खाना मिलने की उम्मीद में उनके पास यानी ट्रेन की खिड़कियों पर पहुंच जाती हैं.
इसके साथ ही स्टेशन पर रखे कूड़ेदान में भी उन्हें काफी कुछ खाने के लिए मिल जाता है.
फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से इन गाय-बछड़ों को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.