scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!

नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 1/18
वित्त मंत्री द्वारा सोमवार को पेश अंतरिम बजट के बाद आपकी पसंदीदा कारों की कीमतों में कमी आने वाली है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे तो इससे आपको फायदा‍ मिलने वाला है.
लो बजट और बजट कार सेगमेंट में मारुति की दमदार दस्‍तक Alto 800 की कीमत में 10-12 हजार रुपये की कमी की संभावना है. गाड़ी के बेस मॉडल की एक्‍स-शोरूम प्राइस 2.9 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 2/18
पांच लाख बजट रेंज में हुंडई ने अपने फेवरेट i10 को नए अवतार Grand i10 के रूप में पेश किया. इस गाड़ी की कीमत में भी 15-23 हजार रुपये की कमी हो सकती है. फिलहाल इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 4.4 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 3/18
अगर आप छोटी और बजट कार लेने का मन बना रहे हैं तो अमेरिकी कारमेकर कंपनी ford की figo आपके बजट में है. 4 लाख रुपये की इस एक्‍स-शोरूम कीमत वाली इस कार के मूल्‍य में 15-20 हजार रुपये की कमी अनुमानित है.
Advertisement
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 4/18
Vento की ही तरह सिंपल लुक लिए volkswagen की Polo भी अपने फीचर्स के लिए छोटी कार के सेगमेंट में अच्‍छी पकड़ रखती है. Polo की कीमत भी 15-20 हजार रुपये घट सकती है. फिलहाल इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 4.76 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 5/18
अगर दमदार इंजन और जानदार डिजाइन वाली toyota fortuner आपकी पसंद है तो बता दें कि इस SUV के बेस मॉडल की एक्‍स शोरूम कीमत 48 से 60 हजार रुपये घटने वाली है. फिलहाल इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 22.23 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 6/18
सिंपल एंड क्‍यूट लुक पसंद करने वालों की पहली पसंद बनी volkswagen vento भी अब 40 से 50 हजार रुपये सस्ती हो जाएगी. कार की मौजूदा एक्‍स-शोरूम कीमत 7.31 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 7/18
इन दिनों सड़कों पर धूम मचा रही मस्‍कूलर mahindra XUV-500 की कीमत में 48 से 60 हजार रुपये की कमी आ सकती है. इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत अभी 10.95 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 8/18
बीते 2-3 साल में Renault Duster ने सड़कों के साथ ही स्‍पीड और रोमांच के शौकीन लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. अब यह कार आपकी जेब पर 48 से 60 रुपये तक कम असर डालेगी. फिलहाल इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 9/18
ऑल टाइम हंक के तौर पर mahindra की Scorpio की कीमत में भी 48 से 60 हजार रुपये की कमी होने की संभावना है. इस दमदार SUV की मांग उत्तर भारत में विशेष तौर पर है. गाड़ी की एक्‍स-शोरूम कीमत 8.03 लाख रुपये है.
Advertisement
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 10/18
सेडान सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखने वाली स्‍टाइलिश कटिंग एज वाली Hyundai की Verna की कीमतों में 40 से 50 हजार रुपये की बड़ी कमी आ सकती है. फिलहाल इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 7.42 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 11/18
लगातार नए प्रयोग और डिजाइन में बदलाव के बाद honda city बाजार में टिकी हुई है. होंडा सिटी की कीमतों में 40-50 हजार रुपये की कमी आ सकती है. फिलहाल इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 7.42 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 12/18
Honda ने सस्‍ते सेडान सेगमेंट में Amaze लाकर कम दाम में ज्‍यादा की चाह वाले ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की. यह गाड़ी सड़कों पर अच्‍छी-खासी पकड़ बना चुकी है. फिलहाल बजट के असर से इसकी कीमतों में 32 से 48 हजार रुपये की कमी आ सकती है. अमेज की एक्‍स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 13/18
SUV रेंज में पुरानी लेकिन दमदार ford endeavour की कीमत में भी 48-60 हजार रुपये की कमी आ सकती है. फिलहाल इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 19.11 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 14/18
हाल ही बाजार में आई अमेरिकी कारमेकर कंपनी ford की ecosport की कीमतों में 32 से 48 हजार रुपये की कमी हो सकती है. गाड़ी की एक्‍स-शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 15/18
बड़ी फैमिली को फोकस कर बनाई गई टोयोटा की Innova निश्चित तौर पर कम्‍फर्ट और स्‍पेस के मामले में सबको मात देती है. बजट इफेक्‍ट के तौर पर इसकी कीमत में भी 50 से 76 हजार रुपये की कमी हो सकती है. फिलहाल इसके बेस मॉडल की एक्‍स-शोरूम प्राइस 9.8 लाख रुपये है.
Advertisement
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 16/18
हर दिल अजीज कंपनी मारुति-सुजुकी की Swift Dzire इन दिनों मिडिल क्‍लास फैमिली की हॉट फेवरेट है. सोमवार को आए बजट के बाद कंपनी इसकी कीमतों में 32 से 48 हजार रुपये की कमी कर सकती है. फिलहाल इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 5.09 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 17/18
फोर्ड की पुरानी चर्चित सेडान Fiesta के Classic मॉडल की कीमत में भी 32 से 48 हजार रुपये की कमी आने की संभावना है. इसके बेस मॉडल की एक्‍स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है.
नए बजट के बाद कौन सी कार होगी कितनी सस्‍ती!
  • 18/18
जनरल मोटर्स की पसंदीदा सेडान Chevrolet Sail की कीमत में भी 32 हजार से 48 हजार रुपये की कमी आ सकती है. इसकी एक्‍स-शोरूम कीमत 5.23 लाख रुपये है.
Advertisement
Advertisement