इसके अलावा बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बारिश से हालात और बिगड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि गंगा नदी पटना समेत मुंगेर और भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि बागमती नदी सीतामढ़ी के ढेंग और डूबाधार में तथा मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कमला बलान भी उफान पर है. (फोटो- नदीम)