प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल को रविवार को अंतिम रूप देंगे. शुक्रवार को दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई.
गडकरी की कंपनी पूर्ति को लेकर एक और नया खुलासा हुआ. इस बार जो बात सामने आई है वो हैरान करने वाली है. पूर्ति में निवेश कंरने वाली पांच कंपनियां दिल्ली के मुनिरका गांव के एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं. जिस पते पर पांच कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वो बलवान सिंह टोकस का घर है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजराती नेता नेहरू परिवार को नापसंद रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ हमले और तेज कर दिए हैं. केजरीवाल ने कहा है कि घोटालों के मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी आपस में मिली हुई है और गडकरी के खिलाफ जांच के नाम पर केवल दिखावा कर रही है. उन्होंने कहा कि वाड्रा के खिलाफ जांच क्यों नहीं की जा रही?
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराने की पूरी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि हमारी ओर से कारसेवकों पर गोली ना चलाने का आदेश दिया गया था.
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने रविवार को होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से पूर्व अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कृष्णा पार्टी की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे.
प्रियंका चोपड़ा 'मिस वर्ल्ड', 'मिस बॉलीवुड' के बाद अब 'मिस सिंगर' बन गई हैं. उन्होंने गुड़गांव में पहला इंटरनेशनल एल्बम लांच किया.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चाचा और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से शुक्रवार को मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की.
बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने सवाल उठाया कि सरकार नितिन गडकरी की ही तरह रॉबर्ट वाड्रा की जांच क्यों नहीं करा रही है? उन्होंने कहा कि वाड्रा पर इतनी मेहरबानी क्यों की जा रही है.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा संचालित कंपनियों को संदेहास्पद वित्तपोषण के आरोपों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शुक्रवार को इस पूरे विवाद से खुद को अलग कर लिया.
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि नितिन गडकरी के खिलाफ जो आरोप लगे हैं उनमें सच्चाई है.
सुबोधकांत सहाय को दिल्ली बुलाया गया है. फेरबदल के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल से उनकी छुट्टी हो सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जमीन विवाद मामले मे हरियाणा की कांग्रेस सरकार की ओर से क्लीन चिट मिल गई है.
फरीदाबाद में एक टीचर ने पैसों के लालच में अपने पति और सास की हत्या कर दी. उसने अपने पति के साथ मिलकर ये साजिश रची.