मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसा जालंधर के पास शाहकोट में हुआ जहां उनकी कार एक ट्रॉली से टकरा गई.
कई गंभीर आरोपों से घिरे बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने फिलहाल दिल्ली आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया.
केंद्रीय मंत्री नवीन जिंदल ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हड़कंप मचा दिया. उन्होंने जी न्यूज पर आरोप लगाया है कि उसने एक खबर रोकने के लिए उनसे 100 करोड़ रुपये की घूस मांगी. नवीन जिंदल का आरोप है कि जी न्यूज के संपादकों ने एक खबर अपने चैनल पर प्रसारित ना होने की एवज में उनसे पहले 20 करोड़ रुपये मांगे और उसके बाद 100 करोड़ रुपये.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारी काम पर लौट आए हैं. मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच सहमति बनने के बाद कर्मचारी काम पर लौटे.
कर्नाटक की लोकायुक्त कोर्ट ने गुरुवार को प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, केंद्र में विदेशमंत्री का पदभार संभाल रहे एसएम कृष्णा और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. यह जांच आजेश नंदी कॉरिडोर परियोजना के संबंध में दिया गया है.
जल्द ही मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना है. मनीष तिवारी को कैबिनेट में जगह देने की खबरें हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप-ओआरजी के सर्वे से ये बात सामने आई है कि आधे से ज्यादा गुजराती लोग मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से इस कदर संतुष्ट हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री के तौर पर भी उन्हें ही देखना चाहते हैं. ऐसे में आगामी चुनाव में मोदी का फिर से सीएम बनना तय माना जा रहा है.
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों की जेब एक बार फिर से कटने वाली है. सरकार एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर तीस पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी जबकि डीजल के दामों में 18 पैसों का इजाफा होगा.
मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी की मौत के बाद देशभर में शोक की लहर फैल गई. बॉलीवुड, साहित्य और राजनीति के अनेक लोगों ने उन्हें याद किया. अभिनेता राज मुराद ने भी उनके निधन पर शोक जताया.
सरकार ने गरीबों को सीधे सब्सिडी देने की ओर एक और कदम बढ़ाया. सब्सिडी देने के तौर-तरीके तय करने के लिए कमेटी बनाई गई.
बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर लगे तमाम आरोपों को कांग्रेस की साजिश करार दिया है. बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने नितिन गडकरी का फिर से बचाव करते हुए कहा कि गडकरी कहीं मुंह छिपाकर नहीं बैठे हैं, बल्कि उन्होंने मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए हैं.
वित्तीय अनियमितताओं को लेकर टीम केजरीवाल के निशाने पर आ चुके रॉबर्ट वाड्रा पर अब शिवसेना ने गंभीर कटाक्ष किया है. उद्धव ठाकरे ने रॉबर्ट वाड्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनके पास 'सासू मां' है.
हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने भी जसपाल भट्टी की मौत पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि भट्टी हंसी-हंसी में ही बुराईयों पर जबरदस्त कटाक्ष किया करते थे.