भारी वित्तीय संकट का सामना कर रही किंगफिशर एयरलाइंस का उड़ान लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. डीजीसीए ने कहा है कि किंगफिशर का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया.
प्रमुख शराब कारोबारी विजय माल्या के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी 8,000 करोड़ रुपए के नुकसान और 7,524 करोड़ रुपए के ऋण के बोझ तले दबी है. विमानन कंपनी के पास फिलहाल काम करने की स्थिति में सिर्फ 10 विमान हैं, जबकि साल भर पहले इसके पास 66 विमानों का बेड़ा था.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री पी चिदंबरम शनिवार को विशिष्ट पहचान प्रमाण संख्या ‘आधार’ की दूसरी वषर्गांठ पर दूदू में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे. इस कार्यक्रम में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 21करोड़वां आधार कार्ड बांटा.
देश ने पहली बार 1962 की जंग के शहीदों को श्रद्धाजंलि दी.
1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि देते हुए रक्षामंत्री एके एंटनी ने दोनों देशों के बीच दोबारा युद्ध छिड़ने की आशंका से इनकार किया है.
ऐसा पहली बार है जब भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान ने वर्ष 1962 की जंग में शहीद हुए और भाग लेने वाले सैनिकों को आधिकारिक रूप से सम्मानित किया है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर सवालों की बौछार कर दी है. दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल से 27 सवालों के जवाब मांगे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल बताएं कि अमेरिका के फोर्ड फांउडेशन से उनके एनजीओ कबीर एवं परिवर्तन के लिये चार लाख डालर मिले थे और क्या धनराशि लेने के लिये केन्द्र सरकार से इजाजत ली गयी थी?
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के सवालों और उनकी टिप्पणियों पर बोलना वे जरूरी नहीं समझते हैं.
दिग्विजय सिंह के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिग्विजय झूठ बोल रहे हैं.
कश्मीर घाटी में सैलानियों ने मौसम की पहली बर्फबारी का खूब आनंद उठाया.
सीहोर जिले के प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर में शनिवार को सुबह सीढि़यों पर अचानक भगदड मच जाने से एक बालिका सहित तीन महिलाओं की दबकर मृत्यु हो गयी तथा 35 अन्य दर्शनार्थी घायल हो गये.
भूमि अधिग्रहण बिल से नाराज किसानों का जयराम रमेश पर 'हल्ला बोल', दफ्तर पर किया प्रदर्शन.
त्योहारों के मौसम में मिठाइयों में मिलावट का भंडाफोड़ लगातार जारी है. देश के कई हिस्सों में मिलावट करने वालों के खिलाफ छापे मारे जा रहे हैं.