इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बीजेपी प्रमुख नितिन गडकरी पर महाराष्ट्र के किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने इस सिंचाई घोटाले में गडकरी के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की सांठगांठ बताई.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नितिन गडकरी बीजेपी के जरिए अपना हित साध रहे हैं. केजरीवाल का आरोप है कि सिंचाई के प्रोजेक्ट के लिए जरूरत से ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया गया.
केजरीवाल का आरोप है कि पावर के कहने पर गैरकानूनी तरीके से 100 एकड़ जमीन गडकरी को दी गई जिसपर गडकरी खेती का काम कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल के भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी के घोटले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता राजिद अल्वी ने कहा, 'अब देश को सफाई दें गडकरी.'
सुषमा स्वराज ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज किया. सुषमा ने कहा, ‘जिस जमीन की बात हो रही है वहां नितिन जी खेती कर रहे हैं जहां गन्ना उगाई जाती है. वहां गन्ना की सैपलिंग उगा कर नितिन जी मात्र 5 रुपये में किसानों को दे रहे हैं जबकि उसका बाजार मूल्य 13 रुपये है.’
बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा उनकी पार्टी के ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है. पुंज ने कहा, 'हमने कुछ छिपाया नहीं है. सरकार जब चाहे इसकी जांच कर सकती है. हम किसी तरह के दबाव में नहीं हैं.
राम जेठमलानी ने नितिन गडकरी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वोत्तम उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.
मधुबनी प्रकरण पर विपक्ष की ओछी राजनीति के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम शहर के गांधी चौक पर लालू यादव और रामविलास पासवान का पुतला दहन किया.
मध्य प्रदेश के रीवा स्थित राजघराने के संग्रहालय में मंगलवार रात डकैतों ने वहां रखे सोने और चांदी के बेशकीमती आभूषणों सहित पिस्तौल लूट ली. डकैतों ने संग्रहालय के चौकीदार की भी हत्या कर दी.
त्योहारों का मौसम आते ही रेल टिकटों, खासकर तत्काल टिकट चाहने वालों की तादाद बढ़ गई है. दूसरी ओर, यात्रियों को टिकट मिलने में खासा परेशानी हो रही है.
त्योहार के समय रेल विभाग ने यात्रियों के लिए कोई सुविधाएं नहीं बढ़ाई है. टिकट न मिलने से परेशान हैं यात्री.
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने राजनीति में उतरे अरविंद केजरीवाल को खुली धमकी दे डाली है. खुर्शीद ने कहा कि मुझे कलम थमाई गई है लेकिन जरूरत पड़ने पर मैं लहू से भी काम करूंगा.