जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के खिलाफ बुलंदशहर में उठी आवाजें, गावं के एक युवक जोगेंदर ने दावा किया है कि जब उनके पिता की 2009 में मौत हो गई थी तो 2011 के कैंप में कैसे मिल सकती है उन्हें मशीन.
मैनपुरी के अठलकड़ा गांव के ही दयाराम ने दावा किया है कि विकलांग नहीं होने के वाबजूद लिस्ट में उसके नाम पर ट्राइसाइकिल देने की बात कही गई.
सलमान खुर्शीद मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर दी गई है. इस याचिका में कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की अपील की गई है.
केंद्रीय स्टील मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. बेनी प्रसाद का मानना है कि 71 लाख रुपए बहुत छोटी रकम है और केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद इतने कम पैसों का घोटाला नहीं करेंगे.
सलमान खुर्शीद के खिलाफ चार दिन से जारी धरना-प्रदर्शन के बावजूद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से उन पर कोई कार्रवाई ना किए जाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने प्रदर्शन यहीं खत्म करने का ऐलान कर दिया है.
गुस्साए केजरीवाल ने कहा कि मैं मनमोहन सिंह को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानता. उन्होने घोषणा की कि अब वे फर्रूखाबाद में प्रदर्शन करेंगे. उन्होने यहां से कुछ और घोषणाएं की और कुछ प्रस्ताव भी जनता के सामने रखे.
बिहार के मधुबनी में पुलिस फायरिंग के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा सोमवार को बुलाए गए बंद का यातायात पर खासा असर देखा गया. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में आवागमन प्रभावित हुआ है और कई दुकानें भी बंद रहीं.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और वाम दलों के कार्यकर्ता पटना सहित राज्य के सभी इलाकों में सुबह से ही सड़कों पर निकल गए तथा कई रेलवे स्टेशनों पर रेल ट्रैक जाम कर दिया.
फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर और उनके अभिनेता मंगेतर सैफ अली खान के विवाह के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. करीना के बांद्रा स्थित निवास पर रविवार को संगीत कार्यक्रम हुआ और अब खान और कपूर परिवार सोमवार को मेहंदी की रस्म के लिए कमर कस चुकी है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने सोमवार को विशेष जांच दल के समक्ष बयान दर्ज कराया. सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में एसआइटी को सिंह के खिलाफ दो माह में जांच पूरी करने को कहा था.