सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि यदि उनके पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं, तो वे उनके लिए प्रचार करेंगे. अन्ना ने कहा कि अभी तक अरविंद में मुझे कोई भी गलत चीज नहीं दिखी है. समाजसेवा के लिए उन्होंने पारिवारिक जिंदगी त्याग दी.
जेडीयू नेता शरद यादव ने ममता बनर्जी की तारीफ में सोमवार को जमकर कसीदे पढ़े और कहा कि ममता की बगावत इतिहास में दर्ज होगी. शरद यादव ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें जेपी और लोहिया जैसी हिम्मत है.
गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान पर निकले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर होने वाली फिजूलखर्ची को लेकर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि एक तरफ तो यूपीए सरकार सादगी और मितव्ययिता की बात करती है और दूसरी तरफ सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं में जनता की गाढ़ी कमाई के 1880 करोड़ रुपये फूंक दिए जाते हैं.
किंगफिशर एयरलाइंस के कुछ कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कंपनी की अनेक उड़ानें रद्द कर देनी पड़ीं. कंपनी के अभियंता व पायलट सहित अनेक कर्मचारियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर दी है.
अपने जन्मदिन के मौके पर श्रीप्रकाश जायसवाल ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे बवाल मच गया. एक कवि सम्मेलन में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, 'नई-नई जीत और नई-नई शादी. इसका अपना महत्व होता है, जैसे-जैसे समय बीतेगा. जीत पुरानी होती जाएगी. जैसे-जैसे समय बीतता है, पत्नी पुरानी होती चली जाती है. वो मजा नहीं रहता है.'
अपनी राजनीतिक पार्टी के ऐलान के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये पार्टी उनकी नहीं, बल्कि जनता की पार्टी होगी. केजरीवाल ने साथ ही कहा कि देश की जनता अब भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है. पार्टी का नाम 26 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्रीजी की 108वीं जयंती मनाई गई और समस्त देश ने उन्हें इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
गांधी जयंती के मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने इस तरह फूलों की बारिश करके राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी.
भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को चुनावी शंखनाद हो गया. निर्वाचन आयोग ने हिमाचल में एक चरण में नवंबर महीने में और गुजरात में दो चरणों में दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की.
निर्वाचन आयोग की घोषणा के मुताबिक हिमाचल में 4 नवंबर को, जबकि गुजरात में 13 एवं 17 दिसंबर को मतदान सम्पन्न होगा. दोनों राज्यों में मतगणना 20 दिसंबर को होगी.
पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा है कि टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के नहीं पहुंच पाने का कारण महेंद्र सिंह धोनी हैं. उन्होंने धोनी पर आरोप लगाया है कि यह धोनी का गलत निर्णय और टीम में चल रही अंदरूनी लड़ाई का ही नतीजा है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी.
नीतीश राज को उखाड़ फेंकने के लिए लालू प्रसाद परिवर्तन यात्रा पर फिर निकल पड़े हैं. लालू यादव की परिवर्तन यात्रा बुधवार को मुंगेर पहुंची. खास बात ये है कि लालू ने साफ कर दिया है कि नीतीश के खिलाफ उनका हथियार भी वही होगा, जिसके दम पर नीतीश ने उनको हटाकर सरकार बनाई थी.
कोलंबो में वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के कमरे से तीन ब्रिटिश लड़कियों की खबर पर वेस्टइंडीज टीम के मीडिया मैनेजर फिलीप्स स्पूनर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मामला अब खत्म हो चुका है. उन लड़कियों की वेस्टइंडीज टीम से कोई पहचान नहीं है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने के लिए बीमा उद्योग से संबंधित कानून में संशोधन करने और पेंशन कारोबार में 26 फीसदी विदेशी निवेश को अनुमति देने से संबंत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
आंदोलन के रास्ते सियासी गलियारे में जगह बनाने में जुटे अरविंद केजरीवाल ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरविंद ने वाड्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने डीएलएफ से बिना ब्याज के लोन लिया और बदले में कंपनी को गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाया.
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के सनसनीखेज आरोपों को कांग्रेस नेताओं ने निराधार बताया. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना अरविंद केजरीवाल की आदत हो गई है. उन्होंने कहा कि ये आरोप राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले अरविंद की तैयारी का हिस्सा हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने रिटायरमेंट को लेकर साफ कर दिया है कि वो फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि उनका दिमाग और उनका शरीर अब भी उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए कहता है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि उनमें अब ज़्यादा क्रिकेट नहीं बचा है, लेकिन फिर भी वो तब तक खेलेंगे, जब तक उनका दिल उनसे कहेगा.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का 'मिशन कश्मीर' आजकल चर्चा में है. राहुल ने इस दौरे में कश्मीरी अवाम के अलग-अलग तबकों से संवाद कायम करने की कोशिश की है. राहुल अपने साथ देश के बड़े उद्योगपतियों के एक समूह को भी ले गए हैं, जिनकी मुलाकात वहां के उद्योगपतियों से कराई गई है.
मुंबई में डेंगू से 3 लोगों ने दम तोड़ दिया. दूसरी ओर दिल्ली में शनिवार को डेंगू के 29 नए मामले सामने आए. इस मौसम में एक ही दिन में आने वाले मामलों में यह संख्या अब तक सर्वाधिक है.
उपभोक्ताओं के लिए साल में सब्सिडीयुक्त 6 सिलेंडर सीमित करने के बाद सरकार ने एक और झटका दिया है. अब हर सिलेंडर पर 11.42 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे.
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ‘बढ़े हुए’ बिजली और पानी के बिलों की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ और एक श्रमिक के घर की बिजली के कनेक्शन को बहाल करने के लिये बिजली-पानी सत्याग्रह शुरू किया. श्रमिक द्वारा बिल का भुगतान नहीं करने पर उसका कनेक्शन काट दिया गया था.