आंदोलन के रास्ते सियासी गलियारे में जगह बनाने में जुटे अरविंद केजरीवाल ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरविंद ने वाड्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने डीएलएफ से बिना ब्याज के लोन लिया और बदले में कंपनी को गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाया.
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के सनसनीखेज आरोपों को कांग्रेस नेताओं ने निराधार बताया. कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना अरविंद केजरीवाल की आदत हो गई है. उन्होंने कहा कि ये आरोप राजनीतिक पार्टी बनाने से पहले अरविंद की तैयारी का हिस्सा हैं.
अरविंद केजरीवाल ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर आरोपों के तीर चलाये तो बाबा रामदेव कहां चुप रहने वाले हैं. रामदेव ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि आधा फरीदाबाद, गुडगांव तो इन्हीं का है और वाड्रा साहब 'राष्ट्रीय दामाद' हो गए हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने रिटायरमेंट को लेकर साफ कर दिया है कि वो फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि उनका दिमाग और उनका शरीर अब भी उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए कहता है. हालांकि उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि उनमें अब ज़्यादा क्रिकेट नहीं बचा है लेकिन फिर भी वो तब तक खेलेंगे जब तक उनका दिल उनसे कहेगा.
प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव के एक बयान से सियासत गरमा गई है. शरद यादव ने लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बताया है. हालांकि उनके बयान पर सियासत बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी बातों का रुख पलट दिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में मौजूदगी पसंद न करते हों, लेकिन बिहार में जेडीयू और बीजेपी में बढ़ती तनातनी के बीच मार्च में पटना में होने वाली हुंकार रैली के लिए मोदी को न्यौता भेजा जा रहा है.
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के सनसनीखेज आरोपों को विपक्ष ने हाथों हाथ लेते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. बीजेपी ने तो 10 जनपथ को घोटालों का अड्डा तक बता दिया.
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी ने गुजरात का कल्याण किया है. ठाकरे ने कहा कि दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी पार्टी बीजेपी को लगातार तीसरी बार जीत मिलेगी.
शुक्रवार को यूपी के बड़े शराब कारोबारी और कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी माने जाने वाले पॉन्टी चड्ढा के मुरादाबाद स्थित घर में गोली चलने की खबर आयी.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का 'मिशन कश्मीर' आजकल चर्चा में है. राहुल ने इस दौरे में कश्मीरी आवाम के अलग-अलग तबकों से संवाद कायम करने की कोशिश की है. राहुल अपने साथ देश के बड़े उद्योगपतियों के एक समूह को भी ले गए हैं, जिनकी मुलाकात वहां के उद्योगपतियों से करायी गई है.