सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि यदि उनके पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए प्रचार करेंगे. अन्ना ने कहा कि अभी तक अरविंद में मुझे कोई भी गलत चीज नहीं दिखी है. समाज सेवा के लिए उन्होंने पारिवारिक जिंदगी त्याग दी.
केंद्र की यूपीए सरकार में शामिल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने कहा कि खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के फैसले के खिलाफ विपक्ष द्वारा संसद में लाए जाने वाले किसी भी प्रस्ताव वह का समर्थन करेगी लेकिन इसका कांग्रेस के साथ उसके समीकरण पर असर नहीं पड़ेगा.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को यूपीए सरकार पर देश को बेचने का आरोप लगाते हुए संसद के आगामी सत्र में उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी. जंतर मंतर पर एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि सुधार के नाम पर सरकार देश को लूट रही है और छोटे किसानों के रोजगार खत्म करने का प्रयास कर रही है.
जेडीयू नेता शरद यादव ने ममता की तारीफ में सोमवार को जमकर कसीदे पढ़े और कहा कि ममता की बगावत इतिहास में दर्ज होगी. उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि ममता बनर्जी में जेपी और लोहिया जैसी हिम्मत है.
गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान पर निकले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर होने वाले फिजूलखर्ची पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि एक तरफ तो यूपीए सरकार सादगी और मितव्ययता की बात करती है और दूसरी तरफ सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं में जनता की गाढ़ी कमाई के 1880 करोड़ रुपये फूंक दिए जाते हैं.
किंगफिशर एयरलाइंस के कुछ कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कंपनी की अनेक उड़ानें आज रद्द कर देनी पड़ी. कंपनी के अभियंता व पायलट सहित अनेक कर्मचारियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर दी है.
खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में शुमार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप के तहत सोमवार को सुपर-8 के ग्रुप-'एक' के एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदे जिंदा रखी है.
दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर में नतीजा सुपर ओवर में निकला और बाजी वेस्टइंडीज के हाथ लगी.
दिल्ली की एक 25 साल की लड़की ने लखनऊ स्टेशन पर लखनऊ मेल से उतरकर जीआरपी थाने में एक आईएएस के खिलाफ यात्रा के दौरान छेड़खानी का मामला दर्ज कराया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2002 दंगे में शामिल होने का आरोप लगाने वाले आईपीएस संजीव भट्ट का निलंबन वापस हो गया है. केंद्रीय रिव्यू कमिटी की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने भट्ट का निलंबन वापल ले लिया है. अब वह काम पर लौट सकेंगे.