scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/13
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को चुनावी शंखनाद हो गया. निर्वाचन आयोग ने हिमाचल में एक चरण में नवंबर महीने में और गुजरात में दो चरणों में दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की.
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/13
आयोग की घोषणा के मुताबिक हिमाचल में चार नवंबर को जबकि गुजरात में 13 एवं 17 दिसंबर को मतदान सम्पन्न होगा. दोनों राज्यों में मतगणना 20 दिसंब को होगी.
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/13
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'हम दोनों राज्यों में जीतेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और आगे भी करेंगे.'
Advertisement
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/13
गुजरात चुनावों के मद्देनजर राजकोट रैली के लिए पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. राजकोट में रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि गुजरात के लिए कांग्रेस ने जितना किया है अभी तक किसी ने नहीं किया.
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/13
सोनिया ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग विकास की बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर हमले होते रहे हैं, हमले की परवाह ना मैं पहले करती थी और ना अब.'
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/13
सस्ते ‘आकाश’ टैबलेट को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि मोदी ने सिब्बल द्वारा फीडबैक के लिए भेजे गए दो आकाश टैबलेट लौटा दिए हैं.
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/13
कांग्रेस नेता और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के खिलाफ बुधवार को कानपुर की सीएमएम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. अपने जन्मदिन के जश्न पर हुए एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करके जायसवाल आलोचनाओं का शिकार बने हैं.
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/13
तेल कंपनियां इस माह के अंत तक पेट्रोल के दाम करीब 1.60 रुपये प्रति लीटर तक घटा सकती हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की आयात लागत कम हुई और पेट्रोल पर वह मुनाफे की स्थिति में आ गई हैं.
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/13
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जल्द ही केंद्र सरकार का हिस्सा बन सकती हैं.  इसके संकेत खुद शीला दीक्षित ने दिए हैं.
शीला दीक्षित ने हेडलाइंस टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सियासी गलियारों में हो रही इस चर्चा पर खुद ही मुहर लगा दी है.
Advertisement
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/13
पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के नहीं पहुंच पाने का कारण महेंद्र सिंह धोनी हैं. उन्होंने धोनी पर आरोप लगाया है कि यह धोनी का गलत निर्णय और टीम में चल रही अंदरुनी लड़ाई का ही नतीजा है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी.
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/13
नीतीश राज को उखाड़ फेंकने के लिए लालू प्रसाद यादव परिवर्तन यात्रा पर फिर निकल पड़े हैं. लालू यादव की परिवर्तन यात्रा बुधवार को मुंगेर पहुंची. खास बात ये है कि लालू ने साफ कर दिया है कि नीतीश के खिलाफ उनका हथियार भी वही होगा, जिसके दम पर नीतीश ने उनको हटाकर सरकार बनाई थी.
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/13
केविन पीटरसन का इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड  (ईसीबी) से समझौता हो गया है और उनकी इंग्लैंड की टीम में वापसी तय है.
पीटरसन ने तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को लेकर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को कुछ संदेश भेजे थे जिससे विवाद पैदा हो गया था. पीटरसन के इस व्यवहार पर सख्त रवैया अपनाते हुए ईसीबी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया था. 
03 अक्टूबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/13
कोलंबो में वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों के कमरे से तीन ब्रिटिश लड़कियों की खबर पर वेस्टइंडीज टीम के मीडिया मैनेजर फिलीप्स स्पूनर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मामला अब खत्म हो चुका है. उन लड़कियों की वेस्टइंडीज टीम से कोई पहचान नहीं है.
Advertisement
Advertisement