महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि राज्य में सिंचाई घोटाले के लेकर उनपर सवाल उठाए गए हैं. इस बारे में विजय पंढारे की चिट्ठी के बाद पवार ने इस्तीफा दे दिया.
कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने यूपीए सरकार पर हमला बोला है. भाजपा अध्यक्ष ने नितिन गडकरी ने यूपीए पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार द्वारा सीबीआई और न्यायपालिका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.'
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सहित 30 सदस्य शामिल हुए. बैठक के बाद पार्टी नेता जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था सुधारना बेहद जरूरी हैं. इस दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदम से कार्य समिति बिल्कुल सहमत है.
आजतक से खास बातचीत में इंडिया अगेंस्ट करप्शन पार्टी के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अलग होने के बावजूद अन्ना हजारे उनके गुरु हैं.
बाबा रामदेव के ट्रस्ट की ओर से बनाए जाने वाले कई खाद्य सामग्री के सैंपल जांच में फेल पाए गए. उत्तराखंड खाद्य विभाग ने इन सैंपलों की जांच की.
पनकी के हनुमान मंदिर में भगदड़ मचने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. हनुमानजी के दर्शन के लिए रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी तथा काफी लंबी लाइन लग गई थी.
पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो के बीच इश्क परवान चढ़ रहा है. यह दावा किया है बांग्लादेशी अखबार 'ब्लिट्ज' ने.
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों में सुधार, आतंकवाद और अमेरिका विरोधी हिंसक प्रदर्शन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.
चीन का पहला विमानवाही पोत कई साल के परीक्षण के बाद मंगलवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसेना को समर्पित कर दिया गया. पूर्वोत्तर चीन के डालियान शहर में स्थित नौसेना के बेस पर आयोजित एक समारोह में नौसेना के मुख्य संविदाकार चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ने इसे आधिकारिक रूप से नौसेना को समर्पित कर दिया.
टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराते हुए सुपर-8 में जगह बना ली है. इमरान नजीर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर लगातार बातें हो रही हैं, इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट ने कहा कि सचिन को कब संन्यास लेना चाहिए, यह फैसला उन पर ही छोड़ देना चाहिए.