scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/13
देश में राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से यूपीए को सहमा देने वाली खबर निकल कर आई. सपा अगले महीने 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/13
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि वह एक अक्‍टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर पार्टी के प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी और खुदरा में एफडीआई, डीजल के दामों में बढोत्तरी और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की संख्या सीमित करने के ‘जन विरोधी’ फैसलों को वापस लेने की मांग केंद्र से करेंगी.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/13
बुधवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. इसमें कांग्रेस के कुछ नए और युवा चेहरों को जगह मिल सकती है और कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. कुछ मंत्रियों को प्रमोशन मिलने की भी खबर है.
Advertisement
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/13
एक के बाद एक नए घोटालों के बीच सीवीसी ने सीबीआई को कोयला ब्‍लॉक आवंटन की जांच करने का आदेश दिया है.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/13
सोमवार को मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधार का रथ नई मंजिल तक पहुंचने वाला है. आज कैबिनेट की बैठक में एक साथ आर्थिक सुधार के कई फैसले हो सकते हैं. इनमें सबसे अहम राशन की चीनी के दाम और केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में इजाफा. यानी एक ही साथ सरकार महंगाई का जख्म और मरहम दोनों देने की तैयारी में है.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/13
एनडीए सरकार में मंत्री रह चुके अरुण शौरी ने दो टूक कहा है कि डीज़ल की क़ीमतें बढ़ाना ज़रूरी था और वे इस कदम का समर्थन करते हैं. इतना ही नहीं, शौरी ने यहां तक कहा कि बात बात पर बंद बुलाना या सरकार के फ़ैसलों का सिर्फ़ विरोध के लिए विरोध करना ठीक नहीं है.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/13
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे एक बार फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी सरकार पर बरस पड़े हैं. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में उन्होंने बेहद आक्रामक संपादकीय लिखा है.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/13
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/13
 सोमवार को एफ डी आई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल समेत मध्य प्रदेश के चार जिलों में बंद का एलान किया. सुबह से ही व्यापारियों ने वहां बाज़ार बंद रखे. बीजेपी ने डीज़ल और गैस के दाम में बढ़ोतरी का भी विरोध किया. 20 सितम्बर को भारत बंद के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति की मध्य प्रदेश यात्रा को देखते हुए बंद को आगे टाल दिया गया था.
Advertisement
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/13
 बीजेपी के प्रवक्ता बलबीर पुंज ने पार्टी के नेता अरुण शौरी के एफडीआई, डीजल और भारत बंद पर दिए बयान को उनकी निजी राय बताया है. अरुण शौरी ने कहा था कि डीज़ल की क़ीमतें बढ़ाना ज़रूरी था और वे इस कदम का समर्थन करते हैं.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/13
चुनावी साल से पहले मोबाइल ग्राहकों के चेहरे में खुशी देने का यह नायाब तरीका है. दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्‍बल ने सोमवार को कहा कि 2013 से पूरे देश में रोमिंग फ्री हो जाएगी.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/13
डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी और रसोई गैस सिलेंडर के 6 तक की राशनिंग के बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 प्रतिशत बढा दिया.
24 सितंबर 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/13
मुंबई। मुंबई हमलों के गुनहगार पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब की दया याचिका महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्रालय ने खारिज कर दी है. कसाब की ओर से राष्ट्रपति के समक्ष लगाई जाने वाली क्षमा की गुहार को वहां पहुंचने से पहले ही राज्य के गृहमंत्रालय ने ठुकरा दी. अब कसाब के लिए अपनी जान बचाने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई.
Advertisement
Advertisement