अरविंद केजरीवाल रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे से मिलने गए थे तो उन्होंने अन्ना को 2 करोड़ रुपए का चैक देने की कोशिश की. यह वह राशि है जो आंदोलन के लिए दान में आयी थी और खर्च नहीं हो पायी थी. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने इससे साफ इंकार किया है.
अन्ना के निजी सचिव सुरेश पठारे ने भी अन्ना से किनारा कर लिया है. पठारे की माने तो उन्होंने ये कदम निजी कारणों की वजह से लिया है लेकिन अन्ना के ही एक पूर्व ब्लॉगर की माने तो अन्ना ने ही सुरेश को अपने अस्तित्व बचाने के लिए अपने से दूर किया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर विश्वास जताया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और राज्य का असली विकास चुनाव के बाद शुरू होगी.
देश की सीमा के बाहर अपने पांव पसारते हुए दिल्ली का गौरव माने जाने वाले दिल्ली मेट्रो ने इंडोनेशिया में जकार्ता मास रैपिड सिस्टम के पहले चरण के निर्माण के लिए प्रबंधन परामर्श सेवाओं का काम हासिल किया है.
अन्ना के पूर्व ब्लॉगर राजू पारुलेकर का आरोप तो यहां तक है कि सुरेश ने इस्तीफा दिया नहीं बल्कि उनसे इस्तीफा दिलवाया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने बिजली बिल के मुद्दे को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी में केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से आह्वान किया कि वे इस बार बिजली बिल भरने से इनकार कर दें. केजरीवाल ने डीजल में की गई मूल्यवृद्धि और रियायती दरों पर सिलेंडरों की संख्या में कटौती के खिलाफ भी सरकार की जमकर निंदा की.
असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ती जा रही है. राज्य के 27 में से 15 जिलों में अब तक इससे आठ लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि पिछले एक सप्ताह में सात लोगों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 700 से अधिक गांव डूब गए हैं.
पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में बाढ़ और ज़मीन धंसने से 21 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग लापता हैं. खबर के मुताबिक मरने वालों में 4 आईटीबीपी के जवान भी हैं.
भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के राजनीतिक रूख अपनाने को लेकर टीम अन्ना के विभाजन के बावजूद अन्ना हजारे ने इस आंदोलन के दौरान जुटाई गयी धनराशि लौटाने की अरविंद केजरीवाल की पेशकश नहीं स्वीकार करने का फैसला किया है.
टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में गौतम गंभीर ने अहम योगदान दिया. उन्होंने 38 गेंदों पर 45 रन बनाए.
भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के हर विभाग में सुधार करते हुए रविवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को 90 रनों से हरा दिया. भारत द्वारा दिए गए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 14.4 ओवरों में 80 रनों पर ढेर हो गई.