महिला आरक्षण पर सब अपनी डफली, अपना राग बजा रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस को श्रेय की फिक्र है तो आरक्षण की राजनीति करने वाली पार्टियां इसमें जाति की गुंजाइश तलाश रही हैं. सबसे पहले कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लोकसभा में बिल के प्रावधानों के बारे में सदन में जानकारी दी. इसके बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने ऐलान किया कि कांग्रेस महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया. हालांकि, उन्होंने जातिगत जनगणना कराकर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का प्रावधान इस बिल में किया जाए
The Lower House is taking up women’s reservation Bill with Congress leader Sonia Gandhi leading the discussion. Parliament special session is seeing a debate on the women’s reservation Bill in the Lok Sabha. Watch this episode.