नेपाल-भारत सीमा पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। नेपाल में पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. 25 ऑनलाइन ऐप्स बंद होने से युवाओं में भारी गुस्सा है, जिससे विदेश में काम करने वाले युवा अपने परिवारों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. धनगढ़ी और काठमांडू में हिंसा की खबरें हैं, जहाँ गाड़ियाँ जलाई गईं और आवासों में आग लगाई गई. प्रदर्शन के दौरान लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है और पुलिस द्वारा गोली चलाने की भी सूचना है.