वंतारा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी को 12 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपने का निर्देश दिया गया है. कोर्ट ने कहा है कि एसआईटी ये जांच करेगी कि जानवरों को भारत और विदेश से लाने में वन्यजीव संरक्षण कानून और अंतरराष्ट्रीय संधियों का पालन हुआ है या नहीं.