scorecardresearch
 
Advertisement

NEET पेपरलीक केस में कई खुलासे.. संसद में हंगामा, अभी भी फरार है मास्टरमाइंड!

NEET पेपरलीक केस में कई खुलासे.. संसद में हंगामा, अभी भी फरार है मास्टरमाइंड!

नीट मामला फिर गरमा रहा है. आज संसद में इस मुद्दे पर हंगामा हुआ। राहुल ने कहा कि हम इस पर चर्चा चाहते है. इसके बाद इस पर हंगामा हो गया. उधर कई गिरफ्तारियाों के बाद भी बडी मछलियां फरार है. संजीव मुखिया का अता पता नहीं है. ये भी साफ नहीं कि कौन सरगना है. 5 राज्यों में 27 गिरफ्तारियां हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement