सितंबर महीने में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मची है. सड़कें टूट गई हैं, कई लोगों और जानवरों की जान चली गई है, घर तबाह हो गए हैं और गांव के गांव उजड़ गए हैं. देहरादून में सोमवार रात हुई बारिश ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जबकि हिमाचल प्रदेश में इस साल के मानसून ने 88 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के आठ जिलों में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.