अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए टैरिफ को बढ़ाकर 50% कर दिया है. यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा. इस बीच व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर ने कहा कि "शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर जाता है." उन्होंने भारत की कूटनीतिक ताकत और प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता को स्वीकार किया. हालांकि, उन्होंने भारत के खिलाफ कड़ा रुख दिखाते हुए रूसी तेल खरीद को मनी लॉन्ड्रिंग जैसा बताया.