scorecardresearch
 
Advertisement

Ravi Dahiya की ताकत क्या है? रेसलर ने बताया सिल्वर मेडल जीतने का सीक्रेट

Ravi Dahiya की ताकत क्या है? रेसलर ने बताया सिल्वर मेडल जीतने का सीक्रेट

आजतक के खास कार्यक्रम जय हो - सितारों का सम्मान में आज देश के उन धुरंधरों ने शिरकत की जिन्होंने भारत के लिए मेडल जीत कर देश का नाम टोक्यो ओलिंपिक में ऊंचा किया. रवि दहिया ने रेसलिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया. गोल्ड न मिलने की कसक तो कहीं ना कहीं रह गयी लेकिन इस सिल्वर की चमक सोने से कम नहीं थी. जब रवि टोक्यो से भारत पहुंचे तो उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत हुआ, उनके परिजन और फैंस सैंकड़ों की संख्या में एयरपोर्ट पहुंच गए. आज तक से खास बातचीत करते हुए रवि ने बताया कि उनके सिल्वर जीतने का सीक्रेट क्या है. देखें वीडियो.

In Aaj Tak's special program Jai Ho Sitaron Ka Samman, Olympic silver medalist Ravi Dahiya came. When Ravi reached India from Tokyo, he was greeted with drums, his family and fans reached the airport in hundreds. In a special conversation with Aaj Tak, Ravi told his strength and the secret of winning his silver medal. Watch the video.

Advertisement
Advertisement