उत्तराखंड के धराली में राहत और बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबी जिंदगियों को बचाने के लिए प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं. चुनौती यह है कि सामान और साजो-सामान प्रभावित इलाकों तक कैसे पहुंचाया जाए. घंटों बीत चुके हैं और 24 घंटे पूरे होने वाले हैं. कई जगहों पर रास्ते बंद हैं और बेली ब्रिज टूट चुका है, जिससे बड़ी गाड़ियों का पहुंचना मुश्किल हो गया है.