बेंगलुरु में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोटों की चोरी हुई है. राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाले, जबकि लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट नहीं दिया था. उन्होंने डुप्लीकेट वोटरों का भी जिक्र किया. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से इन आरोपों के संबंध में शपथ पत्र मांगा है.