रांची के बड़कागढ़ रियासत में स्थित जगन्नाथ मंदिर की स्थापना 1691 में हुई थी, जिसकी रथ यात्रा पुरी के समान निकलती है. मंदिर के पुजारी के अनुसार, भगवान जगन्नाथ ने स्वप्न में राजा को आदेश दिया था कि जो लोग तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते और आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, उनके लिए यहीं पूजा का उतना ही फल प्राप्त हो जितना पुरी जाने पर होता है.