बिहार में चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, "विक्ट्री चाहिए बिहार से और फॅक्टरी दीजिएगा गुजरात में." इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में 'बिहार बनाम गुजरात' का मुद्दा गरमा गया है. राष्ट्रीय जनता दल इस रणनीति के साथ चुनाव में उतरी है. इसके जवाब में एनडीए ने कथित जंगलराज की याद दिलाई है. क्या लालू की ये लाइन बिहार चुनाव में नए मुद्दे की एंट्री है?